उथड़ाग्रां दुर्घटना में जान गवाने वालों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कृषि मंत्री
धर्मशाला। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के तहत उथड़ाग्रां पंचायत के रसेहड़ गांव में हुई सड़क दुर्घटना में जान गवाने वालों के अंतिम संस्कार में सम्मिलित हो कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने उनकी आत्मा की शांति की कामना की। उन्होंने श्री चामुंडा नन्दीकेश्वर धाम में जाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कृषि मंत्री ने मृतकों के घर में जाकर परिवार के लोगों से संवेदनाएं प्रकट की। कृषि मंत्री ने दुर्घटना प्रभावित तीनों परिवारों से मिलकर ढांढस बांधा।
कृषि मंत्री ने परिवार के लोगों को इस दुःख की घड़ी में सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज वे शोकग्रस्त परिवारों को सरकार की संवेदनाएं प्रकट करने आए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ घटी इस दुर्घटना से प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी काफ़ी आहत हुए हैं और उन्होंने गहरी संवेदनाएं और शोक प्रकट किया है।
कृषि मंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए कि सरकार की जिस भी योजना का लाभ प्रभावित परिवारों को मिल सकता है, उसको उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 25 हज़ार प्रति व्यक्ति और गंभीर रूप से घायलों के लिए 10 हज़ार रुपए की फ़ौरी राहत उपलब्ध करवाई गई है। इसके अतिरिक्त परिवारों की सहायता के लिए जो भी संभव होगा सरकार वो करेगी। इस मौक़े एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #newstoday #trending #newsupdate #dailynews #cmsukhvindersinghsukhu #Uthadagran #krishiminister #chandrakumar

Comments
Post a Comment