मणिपुर में फंसे हिमाचल वासियों की सहायता के लिए फोन नम्बर जारी






शिमला/ सोलन।
राज्य सरकार ने मणिपुर से अन्य हिमाचलियों को भी सुरक्षित वापस लाने के लिए दूरभाष नंबर जारी किए हैं। इच्छुक व्यक्ति सहायता के लिए टेलीफोन नंबर 89883-41921, 0177-2929688, 0177-2629439 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उन्हें हर संभव मदद प्रदान करेगी।

इधर, ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा सोलन ज़िला से संबंधित छात्रों एवं अन्य व्यक्ति जो वर्तमान परिस्थितियों में मणिपुर राज्य में फंस गए हैं, की सहायता के लिए दूरभाष एवं मोबाइल नम्बर जारी किए हैं। प्राधिकरण ने आग्रह किया है कि यदि सोलन ज़िला से संबंधित कोई छात्र एवं अन्य व्यक्ति मणिपुर राज्य में फंस गए हैं और घर वापिस आना चाहते हैं तो दूरभाष नम्बर 01792-220049, 220882 तथा मोबाईल नम्बर 94594-57292 पर व्हाट्सऐप कर सकते हैं। इन नम्बरों पर किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकता है।



#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #newstoday #trending #newsupdate #dailynews #cmsukhvindersinghsukhu #bjphimachal #BjpKangraChamba #JairamThakur #congress #cmsukh #manipur #himachalgovt 

Comments