मुख्यमंत्री ने नगर निगम के महापौर और उप-महापौर को दी बधाई




शिमला। मुख्यमंत्री के आश्वासन के तहत आज नगर निगम शिमला को नए मेयर और डिप्टी मेयर मिल गए। सुरेंद्र चौहान नगर निगम शिमला के नए मेयर और उमा कौशल डिप्टी मेयर होंगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज सुरेंद्र चौहान को शिमला नगर निगम का महापौर और उमा कौशल को उप-महापौर के पद पर चुने जाने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित महापौर एवं उप- महापौर के नेतृत्व में शिमला शहर विकास की नई बुलन्दियां हासिल करेगा और शहर की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित होगा। उन्होंने शिमला के प्राचीन गौरव को बनाए रखने तथा शहर को साफ-सुथरा बनाने में सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।


DC शिवम प्रताप ने सभी 34 पार्षदों को एक साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, शिमला शहरी से विधायक हरीश जनारथा, बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल मौजूद रहे।



#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #newstoday #trending #newsupdate #dailynews #cmsukhvindersinghsukhu #municipalcouncilshimla #mayorshimla #deputymayorshimla #mayorsurendrachauhan #viceMayorumakaushal 

Comments