IPL : आज शाम को अभ्यास करेगी पंजाब किंग्स की टीम
धर्मशाला। समुद्र तल से करीब 1317 ,मीटर की ऊंचाई पर बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 मई को होने IPL मैच के लिए दिल्ली की टीम आज धर्मशाला पहुंच गई। पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है और आज शाम को स्टेडियम में अभ्यास करेगी। 17 मई को होने वाले मैच में फील्ड अंपायर के.एन. अनंतपद्मनाभन और साई दर्शन कुमार होंगे जबकि थर्ड अंपायर रॉड टकर होंगे। 19 मई को होने वाले IPL मैच के लिए राजस्थान की टीम कल यानि मंगलवार को धर्मशाला पहुंचेगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने IPL मैचों में स्टेडियम की आउटफील्ड चेस बोर्ड के डिजाइन में नजर आएगी। इसके लिए स्टेडियम की आउटफील्ड में शतरंज के डिब्बों के डिजाइन में बरमूडा घास की कटिंग की जा रही है। इस बार नई आउटफील्ड पर IPL के मैच होंगे। अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो मैदान को करीब 20 मिनट में ही खेलने के लिए तैयार कर लिया जाएगा।
HPCA सचिव अवनीश परमार ने कहा कि वर्ष 2016 के बाद होने जा रहे इस बार के IPL मैच नई आउटफील्ड पर खेले जाएंगे। आउटफील्ड में लगाई गई बरमूडा घास की चेस पेटर्न में कटिंग की जा रही है। आपको बता दें कि इस स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।
#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #newstoday #trending #newsupdate #dailynews #cmsukhvindersinghsukhu #IPL #iplindharamshala #iplhpca #punjabkingsindharamshala
Comments
Post a Comment