CBSE बोर्ड 10वीं  और 12वीं का रिजल्‍ट घोषित




नई दिल्ली।  CBSE बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट का इंतजार खत्‍म हो गया है। CBSE ने कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। कुल 93.12% विद्यार्थी कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। 10वीं में त्रिवेन्‍द्रम जिला अव्‍वल रहा है। बोर्ड ने 10वीं के रिजल्‍ट के स‍ाथ टॉपर्स की घोषणा नहीं की है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25% है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27% है। 


CBSE ने 12वीं कक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है। इस साल कुल 87.33% विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें से 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के हैं। लड़कियां, लड़कों के मुकाबले इस बार 6.01% आगे रहीं।


बोर्ड ने गैर जरूरी प्रतिस्‍पर्धा को खत्‍म करने के लिए यह फैसला लिया है। विद्यार्थी वेबसाइट पर दी गई डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते है। 


#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #newstoday #trending #newsupdate #dailynews #cmsukhvindersinghsukhu  #cmsukh #cbse #cbseresult #cbse10thresult #cbse12thresult




Comments