अग्निवीर ऑनलाइन लिखित परीक्षा : कांगड़ा और चंबा जिला के प्रवेश पत्र जारी
चंबा। अग्निवीर ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं। आवेदक भारतीय सेना के अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनिष शर्मा (सेना मेडल) ने बताया कि अग्निवीर ऑनलाइन लिखित परीक्षा 17 अप्रैल, 2023 से 26 अप्रैल, 2023 तक रोजाना तीन शिफ्टों मे आयोजित की जाएगी । परीक्षा से सम्बंधित निर्देश प्रवेश पत्र पर दिए गए हैं उन्हें ध्यान से समझें और उनका अनुपालन करें। सभी आवेदक ध्यान दें कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र मे निर्धारित स्थान, तिथि और समय पर पहुंचे। परीक्षा सेंटर मे मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना प्रतिबंधित हैं।
#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #cmhimachalpradesh #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #headlines #updatenews #newstoday #trending #newsupdate #latestnews #dailynews #Agniveer #AdmitCard

Comments
Post a Comment