देवभूमि की बेटी पर्वतारोही बलजीत कौर नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा से सकुशल मिलीं




धर्मशाला। नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुई हिमाचल की बेटी पर्वतारोही बलजीत कौर (27) के जीवित होने की जानकारी मिल रही है। ‘पायनियर एडवेंचर’ के अध्यक्ष पसंग शेरपा ने मीडिया को बताया कि एक ‘हवाई खोज दल’ ने बलजीत कौर का पता लगाया। प्रदेश के सोलन जिले की पवर्तारोही बलजीत कौर को खोज लिए जाने से प्रदेशवासियों ने राहत की सांस ली है। 


आपको बता दें कि सोशल मीडिया सहित तमाम मीडिया में बलजीत कौर के अन्नपूर्णा बैस कैंप से लापता होने की सूचना आ रही थी, लेकिन अब उन्हें तलाश लिया गया है। बलजीत कौर के लापता होने की खबर के बाद पूरा हिमाचल प्रदेश उनके सलामत होने की दुआएं मांग रहा था। नेपाली मीडिया ने भी उनके जिंदा होने की खबर साझा की और बताया कि बलजीत कौर को रेस्क्यू किया जा रहा है। 


शेरपा के अनुसार कौर की GPS लोकेशन ने 7,375 मीटर (24,193 फुट) की ऊंचाई का संकेत दिया। बलजीत कौर सोमवार शाम करीब सवा 5 बजे 2 शेरपा गाइड के साथ माउंट अन्नपूर्णा के शिखर पर पहुंची थीं। आज सुबह तक रेडियो संपर्क से बाहर थीं। उन्हें ढूंढने के लिए 3 हेलीकॉप्टरों को लगाया गया था। मंगलवार सुबह जब एक हवाई खोज अभियान शुरू हुआ तब वह ‘तत्काल मदद’ के लिए एक रेडियो सिग्नल भेजने में सफल रहीं।



#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #newstoday #trending #newsupdate #dearnessallowance #dailynews #G20 #G20India #G20Summit #G20summitdharamshala #baljeetkaur #mountaineer #mountaineerbaljeetkaur #baljeetkauinnepal

Comments