राज्यपाल और उप मुख्यमंत्री ने हिमाचल दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई







शिमला/ ऊना।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेशवासियों को 76वें हिमाचल दिवस पर बधाई दी है। अपने शुभकामना सन्देश में राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। कुदरत ने इसे अपार प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से नवाजा है। उन्होंने कहा कि यहां के मेहनती एवं कर्मठ लोगों ने राज्य के विकास में अपना भरपूर योगदान दिया है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी प्रदेशवासियों के रचनात्मक सहयोग से हिमाचल प्रगति पथ पर अग्रसर रहेगा। उन्होंने राज्य के लोगों की सफलता और खुशहाली की भी कामना की।

उधर, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हिमाचल दिवस पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल, 1948 हिमाचल प्रदेश के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन रहा है। इन 75 वर्षों के इतिहास में इस छोटे से पहाड़ी राज्य ने विकास के नए आयाम स्थापित किए है, जो देश के अन्य राज्यों के लिए विकास का आदर्श बनकर उभरा है।

उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल, 1948 को हिमाचल प्रदेश 30 छोटी बड़ी पहाड़ी रियासतों के विलय से केंद्रशासित चीफ कमिश्नर प्रोविंस के रूप में अस्तित्व में आया था और वर्ष 1971 को हमे पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ।


#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #cmhimachalpradesh #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #school #educationinhimachal #newstoday #trending #newsupdate #latestnews #dailynews #himachaldiwas #himachaldiwasatkaza

Comments