"टांडा मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर्स के लिए बनेगा खेल इंफ्रास्ट्रक्चर"




धर्मशाला। टांडा मेडिकल कॉलेज में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए सरकार ठोस कदम उठाएगी। टांडा मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु मेडिकल छात्रों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुबीर सिंह बाली ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्व स्तरीय बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार इसके लिए योजनाबद्ध तरीक़े से कार्य करेगी। प्रदेश में स्थापित स्वास्थ्य संस्थान, जिनमें टांडा मेडिकल कॉलेज एक प्रमुख संस्थान है, इसके स्तरोन्नयन के लिए पूर्ण प्रयास सरकार करेगी।


आर.एस. बाली ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु मेडिकल छात्रों के लिए दो इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाएंगे। खेल सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए यहां 1 करोड़ रुपए की लागत से लॉन टेनिस कोर्ट का भी निर्माण किया जाएगा। बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में रोबोटिक सर्जरी और न्यूक्लियर मेडिसिन को शुरू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में भी जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा भी टांडा में व्यवस्थाओं और सुविधाओं को सुदृढ़ कर इसे क्षेत्र के उत्कृष्ट स्वास्थ संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि अस्पताल ने लोगों को लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर उत्तर भारत के बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में अपनी जगह बनाई है। यहां के अनुभवी डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा अत्याधुनिक मशीनरी की उपलब्धता से रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं दी जा रही हैं। अस्पताल में मरीजों को सभी जरूरी दवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अस्पताल में आवश्यक सूची की बहुत सी दवाएं उपलब्ध हैं, जिन्हें रोगियों को मुफ्त दिया जाता है। निःशुल्क दवाइयों के साथ-साथ अनेक प्रकार के टेस्ट और जांच भी संस्थान में निःशुल्क उपलब्ध है।


उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा का सराय भवन बन कर तैयार है। 2.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह भवन बहुत जल्द जनता के उपयोग के लिए सौंपा जाएगा। इसके चालू होने पर टांडा अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके साथ आए तीमारदारों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उनके ठहरने के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध होगी। 


इस अवसर पर टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. भानु अवस्थी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। केंद्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ. राघव राणा ने प्रशिक्षु डॉक्टर्स की मांगों को मुख्यातिथि के समक्ष रखा। बाली ने उन मांगों को मानते हुए संस्थान में खेल व्यवस्थाओं को विकसित करने की बात कही।


इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक टांडा मेडिकल कॉलेज डॉ. अवनिन्दर कुमार, एमएस डॉ. मोहन सिंह, एसडीएम नगरोटा मनीष शर्मा, डीएसपी काँगड़ा मदन धीमान सहित मेडिकल कॉलेज के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।




#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #cmhimachalpradesh #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #headlines #updatenews #newstoday #newsoftheday #newsupdate #latestnews #dailynews #tanamedicalcollege #sportsinfrastructure

Comments