पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया दुःख
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि उनके निधन से क्रिकेट जगत और राजस्थान को एक अपूरणीय क्षति हुई है। राजस्थान व भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। गहलोत ने कहा कि दुर्रानी ने भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी प्रतिभा से कई मैच जिताए। उनका राजस्थान से खास लगाव रहा। उन्होंने वर्ष 1956-1978 तक राजस्थान के लिए रणजी मैच खेले हैं।
गहलोत ने कहा कि राजस्थान के खेल प्रोत्साहन में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए बजट 2023-24 में उनके नाम से प्रत्येक संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल स्थापित करने की घोषणा की गई है। इन पर 105 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
मुख्यमंत्री ने परवरदिगार से मरहूम की मगफिरत एवं जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करने और उनके परिवारजनों एवं चाहने वालों को सब्र-ए-जमील अता करने की दुआ की।
#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #cmhimachalpradesh #rajasthannews #cmrajasthan #cmmadhyapradesh #madhyapradeshnews #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #localnews #localnewshimachal #politicalnews #facebook #newsgoogle #googlenews #politics #FacebookAds #Trends #newsupdate #FormercricketerSalimDurrani #rajasthannews #bcci
Comments
Post a Comment