राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर पर दी बधाई





शिमला।  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेश के लोगों, विशेषकर मुस्लिम समुदाय को बधाई दी है।


इस अवसर पर राज्यपाल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि यह त्यौहार देश में शांति, एकता तथा भाईचारे को सुदृढ़ करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद का त्यौहार पवित्र रमजान के महीने के अंत में उत्साह एवं खुशहाली लेकर आता है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार अच्छाई का सन्देश देता है।


उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार आपस में खुशियां बांटने का एक शुभ अवसर है। सभी लोग इसे मिलजुल कर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं।



#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #newstoday #trending #newsupdate #dailynews #G20 #G20India #G20Summit #presidentofindia #PresidentDraupadiMurmu #Shimlanews #GovernorofHimachal #eidmubarak #eidulfitr

Comments