मिट्टी में दफन हुए अतीक और अशरफ 




धर्मशाला। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक और अशरफ के शव को एंबुलेंस में कसारी-मसारी कब्रिस्तान पहुंचाया गया और रात करीब 08:25 बजे दफनाया दिया गया। इस दौरान अतीक और अशरफ के कुछ रिश्तेदार कब्रिस्तान पहुंचे। आपको बता दें कि कब्रिस्तान के बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा तैनात रही वहीं रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई। कब्रिस्तान के बाहर के क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया। पुलिस ने किसी भी बाहरी व्यक्ति सहित मीडिया को कब्रिस्तान के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी।


आपको बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गत शनिवार रात करीब 10:32 बजे पत्रकार बनकर पहुंचे 3 हत्यारों ने प्रयागराज में एक अस्पताल के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर करीब 40 सेकेंड में दोनों को मौत की नींद सुला दिया। सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अतीक को कुल 8 गोलियां लगी। हमलावरों ने अतीक और अशरफ की हत्या में तुर्किए में निर्मित पिस्टल का इस्तेमाल किया था जिसकी कीमत करीब 6-7 लाख रुपए बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावरों ने घटना को अंजाम देने के बाद सरेंडर कर दिया। 


पिता अतीक के जनाजे शामिल होने के लिए उसके दोनों छोटे नाबालिग बेटे अहजम और अजान सुधार गृह से कब्रिस्तान पहुंचे। वहीं अशरफ की दोनों बेटियां भी कब्रिस्तान पहुंच गई हैं। रात करीब 07:52 बजे अतीक की पत्नी शाइस्ता के कब्रिस्तान पहुंचने की सूचना आई लेकिन अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई।



#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #newstoday #trending #newsupdate #dearnessallowance #dailynews #atiqueahmed #ashraf #uppolice #Atiq #Ahmed #Ashraf #up 

Comments