प्रतापगढ़, जालौर और राजसमन्द में स्थापित होंगे नवीन मेडिकल कॉलेज
जयपुर। राज्य सरकार आधारभूत चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण तथा आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य कर रही है। इसी में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में नवीन मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में राजमैस के अधीन नवीन मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज का निर्माण 250 करोड़ रुपए की लागत से होगा। साथ ही, इन कॉलेजों में आवश्यक उपकरण, फर्नीचर एवं पुस्तकों के लिए 75 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत होगा। विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उल्लेखनीय बजट वर्ष 2023-24 में प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा हुई थी।
#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #cmhimachalpradesh #rajasthannews #cmrajasthan #cmmadhyapradesh #madhyapradeshnews #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #localnews #localnewshimachal #politicalnews #facebook #newsgoogle #googlenews #politics #FacebookAds #Trends #medicalcollege
Comments
Post a Comment