विधायक बनने के बाद पहली बार लोगों के बीच जाएंगे डॉ. जनक





पांगी/ चम्बा। विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद भरमौर पांगी के विधायक डॉ. जनक राज पहली बार जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी की जनता का धन्यवाद करने के लिए लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। डॉ. जनक राज ने बताया कि पहली बार विधायक बनने के बाद पांगी घाटी की जनता का धन्यवाद करने के लिए 13 मई को पांगी घाटी पहुंच रहे हैं।


इससे पहले 7 मई का शेड्यूल जारी किया गया था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया है। इसके बाद अब विधायक 13 मई को पांगी घाटी के लिए रवाना होंगे। हालांकि पांगी घाटी का नजदीकी मार्ग साच-पास फिलहाल मौजूदा समय में बंद है लेकिन वाया कुल्लू-मनाली होकर पांगी घाटी जा रहे हैं। इस दौरान पहले उनका मुख्यालय किलाड़ में भव्य स्वागत किया जाएगा और वहां की जनता का धन्यवाद करेंगे इसके बाद विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों का आभार जताएंगे। 


विधायक डॉ. जनक राज ने बताया कि पांगी घाटी के दौरे के दौरान आम जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा और पांगी एडमिनिस्ट्रेशन के बीच बैठक का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें पांगी घाटी की मूलभूत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।



#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #newstoday #trending #newsupdate #dailynews #cmsukhvindersinghsukhu #bjphimachal #BjpKangraChamba #JairamThakur #congress #pangi #bharmour

Comments