धर्मशाला की बेटी अंजलि को पर्यटन ब्रांड एंबेसेडर बनाने की मांग






धर्मशाला।
तंज़ानिया में अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची किलीमंजारों चोटी को गद्दी वेशभूषा (लुआंचड़ी) में फतेह करने वाली धर्मशाला की अंजलि शर्मा को वीरवार को भाजपा के स्थापना दिवस पर धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नैहरिया ने सम्मानित किया। मौके पर स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से हिमाचल का पर्यटन ब्रांड एंबेसेडर बनाने की मांग की है।

विशाल नैहरिया ने कहा कि हिमाचल के युवाओं को प्रेरित करने के लिए होनहार युवाओं को आगे लाना चाहिए। अंजलि ने धर्मशाला, प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है। भविष्य में युवाओं के लिए यह प्रेरणा स्रोत बन सकती हैं, इसके लिए सरकार को होनहार बेटी को प्रदेश का ब्रांड एंबेसेडर बनाया जाना चाहिए। इसी फेहरिस्त में अंजलि को ब्रांड एंबेसेडर बनाए जाने के मामले को प्रदेश सरकार से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे वह जल्द ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष चंदर भूषण नाग, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, महामंत्री सचिन शर्मा, रंजू रस्तोगी, पार्षद संतोष कुमारी, दिनेश कपूर आदि मौजूद रहे।


#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #cmhimachalpradesh #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #headlines #updatenews #newstoday #newsoftheday #newsupdate #latestnews #dailynews #anjalisharma #tanzania

Comments