स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर 2 विद्यालयों का नामकरण
जयपुर। राज्य सरकार द्वारा भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर विद्यालयों का नामकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजसमंद और चूरू जिले के एक-एक विद्यालय के नामकरण संबंधित प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
इसमें राजसमंद जिले के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाथद्वारा का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व. नरेन्द्रपाल चौधरी के नाम पर किया गया है। साथ ही चूरू जिले की ग्राम पंचायत फोगा भरथरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदारशहर का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व. गोपाल सिंह राजवी के नाम पर किया गया है।
मुख्यमंत्री के निर्णय से विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानी के जीवन संघर्ष के बारे में जानने के अवसर मिलेंगे।
#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #cmhimachalpradesh #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #headlines #updatenews #newstoday #newsoftheday #newsupdate #latestnews #dailynews #rajashannews #freedomfighters
Comments
Post a Comment