मुख्यमंत्री कल दून विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
शिमला/ सोलन। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 12 अप्रैल को सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं। CM सुक्खू 12 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे नवोदय विद्यालय कुनिहार पहुंचेंगे। तदोपरांत प्रातः 10.40 बजे गम्भर खड्ड बनिया देवी-बुघार मार्ग पर पुल और सड़क का लोकार्पण करेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुक्खू प्रातः 11.30 बजे सनसिटी मार्ग बद्दी पर साईकल ट्रैक की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत बद्दी में प्रदेश लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय एवं आवास का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सिरसा नदी पर हररायपुर-चुनरी मार्ग पर 180.20 मीटर लम्बे डबल लेन पुल की आधारशिला रखेंगे। वह कल्याणपुर में महिला पुलिस थाना बद्दी का लोकार्पण करेंगे। CM सुक्खू दोपहर में 2.00 बजे हनुमान चैक बद्दी में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #cmhimachalpradesh #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #headlines #updatenews #newstoday #trending #newsupdate #latestnews #dailynews #cmsukhwindersinghsukkhu #cmsukkhuatsolan
Comments
Post a Comment