HimachalDiwas :  ऊना को प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाने का लक्ष्य : हर्षवर्धन चौहान 





ऊना।  जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) में बडे़ ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने ध्वज़ारोहण के उपरांत परेड कमांडर उप निरीक्षक संजय कुमार की अगुवाई में जिला पुलिस व महिला, होम गार्ड, एनएसएस बायॅज़ व गल्र्ज़, स्काउट एंड गाईड व होम गार्ड बैंड की टुकड़ियों की सलामी ली। इससे पहले उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने एमसी पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के स्वतत्रंता सेनानियों की कुर्बानियों वीर जवानों की शोर्य गाथा और राज्य को निरंतर विकास पथ पर आगे ले जाने में प्रदेशवासियों की कड़ी मेहनत है। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के कुशल नेतृत्व में नव वर्ष पर 101 करोड़ रुपए की मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष योजना बनाई गई। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के 6 हज़ार अनाथ बच्चों को अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ राज्य की आर्थिकी मज़बूत करना है। 


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ओपीसीएस को बहाल करके राज्य के 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा पहले फेज़ में 2 लाख 31 हज़ार महिलाओं को 1500 की किस्त का लाभ माह अप्रैल से मिलना आरंभ हो जाएगा। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा शराब के ठेकों की नीलामी करके लगभग 40 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इससे राज्य को लगभग 800 करोड़ रुपए की आमदनी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नदियों के माध्यम से दूसरे राज्यों को जाने वाले  पानी पर वाटर सैस लगाया है जिससे प्रदेश को लगभग 4 हज़ार करोड़ रुपए की आमदनी अर्जित होगी। 


उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आगामी समय में विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में 20 हज़ार नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। हरोली विधानसभा क्षेत्र के पोलियां बीत में 1923 करोड़ रूपये की लागत से बल्क ड्रग पार्क स्थापित किया जाएगा। आने वाले तीन सालों में स्थापित किए जाने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय पार्क में लगभग 10 हज़ार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि ऊना को प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाने का लक्ष्य रखा है।


उद्योग मंत्री चौहान ने कहा कि लगभग 915 करोड़ रुपए की लागत से ठठल गांव में ग्रीन अमोनिया प्रोजैक्ट लगाया जाएगा। 100 करोड़ की लागत से बनगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। 5.24 करोड़ रुपए की लागत से घंडावल में नेशनल बैम्बू मिशन के तहत बैम्बू विलेज़ बनाया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। 50 करोड़ रुपए की लागत से बीटन में बनने वाले फाॅर्मुलेशन पार्क को जल्द ही अमलीजाता पहनाया जाएगा। उठाऊ सिंचाई योजना के तहत लगभग 1332 करोड़ रुपए की राशि से ऊना जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के शेष बचे क्षेत्रों के लिए पौंग डैम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में प्रदेश को एक रोल माॅडल के रूप में विकसित किया जाएगा।


इस मौके पर डाईट देहलां हिमाचली संस्कृति पर आधारित गुगा गायन और गिद्दा, डीआरडीए के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा हिमाचली लोक नृत्य, आईसीडीएस की आंगबाड़ी कार्यकत्र्ताओं द्वारा विभाग के माध्यम से महिलाओं के कलयाणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लघु नाटक, भाषा संस्कृति विभाग द्वारा प्रसिद्ध लोक नाटक दहाज़ा और हिमाचल पुलिस बनगढ़ की एकलव्य कलामंच द्वारा नशा निवारण पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।


इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान द्वारा जिला के डाईट देहलां, पशु पालन विभाग, डीआरडीए, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि, बागवानी विभागों व जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टाॅलों का अवलोकन भी किया गया।  



#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #NEWS #himachalnews #hindinews #hindikhabar #todaynews #newschaupal #samachar #cmhimachalpradesh #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #localnews #localnewshimachal #politicalnews #breakingnews #googlenews #newsupdate #school #educationinhimachal #newstoday #trending #newsupdate #dearnessallowance #dailynews #himachaldiwas #HimachalPrideaward

Comments