एफएनएचडब्ल्यू एवं जेंडर विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला प्रारम्भ
जयपुर। इंदिरा गांधी पंचायती राज एवम ग्रामीण विकास संस्थान में सोमवार को एफएनएचडब्ल्यू एवं जेंडर विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के उद्देश्यों पर पी एमएसआईएसडी जेंडर एवं एफएनएच डब्ल्यू श्रीमती नीरू नरूका द्वारा प्रकाश डाला गया।
लोपामुद्रा त्रिपाठी ने अपने अनुभव शेयर किए व तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां पर आजीविका, पोषण एवं शिक्षा की स्थिति इसीलिए अधिक श्रेष्ठ है क्योंकि वहां पर आर्थिक सशक्तिकरण हुआ है। यहां तक कि उनकी कुल बचत एक राज्य की बचत के बराबर है। रोशनी संस्थान की प्रतिनिधि नेहा ने सुझाव दिया कि प्रत्येक जिला स्तर पर यदि एफ एन एच डब्ल्यू के साथ जेंडर आधारित सशक्तिकरण के तहत शिक्षा को भी एक टूल के तौर पर प्रयोग किया जाये ।यूनिसेफ की पोषण ऑफिसर श्रीमती वनिता दत्ता ने शिशुओं के आदर्श पोषण की जानकारी दी।
वनिता द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए बताया कि माता का पहला दूध अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर एफएनएचडब्ल्यू माइक्रो प्लानिंग टूल का अनावरण किया गया। कार्यक्रम निदेशक हरदीप चोपड़ा ने कहा कि राजीविका सैच्यूरेशन प्रक्रिया में है और इस वर्ष सितम्बर माह तक 46 लाख परिवारों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य पूर्ण हो रहा है। बल्कि यह संख्या 50 लाख परिवारों तक जा सकती है। वर्चुअल संबोधन में राष्ट्रीय स्तर पर एसआईएसडी हेड ऊषा रानी ने कहा कि न्यूटिशन गार्डेन एवं इमर्शन साइट पर ध्यान देना है। कार्यशाला का संचालन यूनिसेफ टीम द्वारा किया गया।
#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #News #HimachalNews #HindiNews #Hindikhabar #NewsChaupal #samachar #Rajasthannews #cmhimachalpradesh #cmrajasthan #cmmadhyapradesh #MadhyaPradeshNews #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #greenbudget #localnews #politicalnews #newsgoogle #googlenews #educationinrajasthan #education #FNHW
Comments
Post a Comment