CM सुक्खू के जन्म दिवस पर मंडी में रक्तदान व देहदान शिविर आयोजित
मंडी। आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी गांधी भवन मण्डी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पवन ठाकुर ने रक्तदान व देहदान शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में 28 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और 7 दानी सज्जनो नें मरणोपरांत स्वैच्छिक देहदान देने का निर्णय लिया। इस अवसर पर पवन ठाकुर ने जिला कांग्रेस कमेटी व मण्डी की जनता की ओर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जन्मदिन की बधाई देते हुए ईश्वर से उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की, ताकि वह लंबे समय तक हिमाचल प्रदेश को सशक्त नेतृत्व प्रदान करते रहें।
पवन ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है और इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को रक्त व अंग उपलब्ध कराना है। किसी जरूरतमंद की मदद करना पुण्य से कम नहीं है और रक्तदान व देहदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान व देहदान किसी का जीवन बचा सकता है। इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी गांधी भवन मण्डी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पवन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चम्पा ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रही। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने इस अवसर पर केक भी काटा और माननीय मुख्यमंत्री की लम्बी आयु की कामना की। महासचिव पवन ठाकुर की अध्यक्षता में बाल आश्रम मण्डी में रह रहे बच्चों को फल और राशन भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर बलदेव ठाकुरए श्रवण कुमार, जगत सिंहए शहरी अध्यक्ष अनिल सैन, आकाश शर्मा जिला प्रवक्ता, दिनेश पटयालए भूप सिंह ठाकुर, वंदना ठाकुर महिला महासचिव कांग्रेस, राज ठाकुर ऑफिस सेक्रेटरी, प्रेम लाल गुड्डू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #News #HimachalNews #HindiNews #Hindikhabar #NewsChaupal #samachar #Rajasthannews #cmhimachalpradesh #cmrajasthan #cmmadhyapradesh #MadhyaPradeshNews #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #greenbudget #localnews #politicalnews #newsgoogle #googlenews #birthday #cmsukhwindersinghsukkhubirthday
Comments
Post a Comment