शेमरॉक रोजेज में बच्चों को बताया "रामनवमी" का महत्व




शिमला। कच्ची घाटी स्थित शेमरॉक रोजेज स्कूल में आज रामनवमी के अवसर पर छात्रों ने स्कूल परिसर में पूजा की। 


इस अवसर पर शेमरॉक रोजेज स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति चुटानी ने बताया कि आज चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि के राम नवमी के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि 9 दिन का त्यौहार है जो पूरे देश में व्यापक रूप से मनाया जाता है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जाता है, इसलिए इसे रामनवमी कहते है। इस दिन भगवान श्री राम के बाल रूप का भव्य श्रृंगार किया जाता है। 


प्रधानाचार्य चुटानी ने कहा कि वह वाल्मीकि रामायण के मुताबिक भगवान राम ने कर्क लग्न में दोपहर 12:00 बजे जन्म लिया था, ऐसे में श्रीराम का जन्मोत्सव आयोजित मुहूर्त में मनाया जाना शुभ होता है। इस साल भी हर वर्ष की भांति स्कूल में पूजा-अर्चना के साथ स्कूल परिसर में रामनवमी का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। 




#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #News #HimachalNews #HindiNews #Hindikhabar #NewsChaupal #samachar #cmhimachalpradesh #Rajasthannews #cmrajasthan #cmmadhyapradesh #MadhyaPradeshNews #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #localnews #localnewshimachal #politicalnews #indianpoliticalnews #newsgoogle #googlenews #SHEMROCKRoses #SHEMROCKRosesschool #school

Comments