शहीदी दिवस : शिविर में युवाओं ने किया 125 यूनिट रक्तदान
हमीरपुर। एक स्थानीय एजुकेशन एंड वैलफेयर सोसाइटी की ओर से शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गांधी चौक हमीरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को श्रद्धासुमन अर्पित कर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह चंद्र प्रकाश व रक्तदान शिविर के आयोजकों ने श्रद्धांजलि दी। चन्द्र प्रकाश ने कहा कि रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं है। आज खुशी का विषय है कि हमारे युवा आज बढ़-चढ़ कर रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोसाइटी एक अच्छा कार्य समाज की भलाई के लिए कर रही है।
सोसाइटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि रक्तदान करके हम किसी जरूरतमंद को ज़िंदगी रूपी दान दे सकते हैं जो मनुष्य द्वारा दिए गए हर दान से कहीं अधिक है। तभी रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है। आज समाज और युवा साथी बढ़-चढ़ कर रक्तदान कर रहे हैं। आज शिविर में 125 यूनिट रक्तदान हुआ जो किसी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आएगा।
इस अवसर पर रजनीश जम्वाल, राजीव शर्मा, शशि पाल, बलविंदर, जोगिंदर सिंह, अजय शुक्ल, पंकज भारती, राजेश, नितिन, सुरिंदर मिन्हास, कमल, विकास चगोत्रा, रौकी, हेमा मल्होत्रा, सुरेंद्र अत्री, अक्षय सहित अन्य सैंकड़ो युवा रक्दान शिविर में उपस्थित रहे।
#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #News #HimachalNews #HindiNews #Hindikhabar #NewsChaupal #samachar #Rajasthannews #cmhimachalpradesh #cmrajasthan #cmmadhyapradesh #MadhyaPradeshNews #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #greenbudget #localnews #politicalnews #newsgoogle #googlenews #bloodcamp
Comments
Post a Comment