तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की आशंका
धर्मशाला। मौसम विभाग के अनुसार आज 30 मार्च को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है।
जानकारी के अनुसार 30 मार्च से 1 अप्रैल 2023 के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। जबकि 31 मार्च को ओडिशा के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है।
इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में 30 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान बिजली गिरने, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना जताई गई है।
#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #News #HimachalNews #HindiNews #Hindikhabar #NewsChaupal #samachar #cmhimachalpradesh #Rajasthannews #cmrajasthan #cmmadhyapradesh #MadhyaPradeshNews #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #localnews #localnewshimachal #politicalnews #indianpoliticalnews #newsgoogle #googlenews #weather #weathernews #clouds #mousamnews #mousam
Comments
Post a Comment