मुख्यमंत्री ने रामनवमी पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की





जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर सपरिवार पूजा-अर्चना की। गहलोत ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर हवन में आहुति दी और आरती उतारी। उन्होंने प्रभु श्रीराम से प्रदेश में समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। 


इस अवसर पर राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा, राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, आरयूएचएस कुलपति डॉ. सुधीर भण्डारी, प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास सहित अन्य गणमान्यजन एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।




#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #News #HimachalNews #HindiNews #Hindikhabar #NewsChaupal #samachar #cmhimachalpradesh #Rajasthannews #cmrajasthan #cmmadhyapradesh #MadhyaPradeshNews #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #localnews #localnewshimachal #politicalnews #indianpoliticalnews #newsgoogle #googlenews #ramnavami #governorrajasthan #kumarvishwas

Comments