जमीन के सर्कल रेटों पर आपत्तियां या सुझाव 30 मार्च तक





बड़सर। उपमंडल बड़सर के अंतर्गत आने वाली तहसील बड़सर, तहसील ढटवाल (बिझड़ी) और उपतहसील भोटा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जमीन के प्रस्तावित सर्कल रेटों की सूची तैयार कर ली गई है। इन सर्कल रेटों के संबंध में एसडीएम बड़सर ने स्थानीय निवासियों से 30 मार्च तक आपत्तियां या सुझाव आमंत्रित किए हैं।


SDM शशिपाल शर्मा ने बताया कि ये सर्कल रेट बड़सर और ढटवाल (बिझड़ी) के तहसीलदारों तथा भोटा के नायब तहसीलदार द्वारा तैयार किए गए हैं। इनकी सूची एसडीएम कार्यालय बड़सर, तहसील कार्यालय बड़सर और बिझड़ी तथा उपतहसील कार्यालय भोटा के नोटिस बोर्डों पर प्रदर्शित की जा रही है। 


SDM ने बताया कि इन प्रस्तावित सर्कल रेटों के संबंध में अगर किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो या वह अपना सुझाव रखना चाहता है तो इन्हें स्वयं एसडीएम कार्यालय बड़सर में या डाक द्वारा 30 मार्च तक प्रस्तुत किया जा सकता है। एसडीएम ने बताया कि नए सर्कल रेट एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक लागू किए जाएंगे।




#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #News #HimachalNews #HindiNews #Hindikhabar #NewsChaupal #samachar #Rajasthannews #cmhimachalpradesh #cmrajasthan #cmmadhyapradesh #MadhyaPradeshNews #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #greenbudget #localnews #politicalnews #newsgoogle #googlenews #land

Comments