"आसपास के लोगों को भी जल संरक्षण के बारे में जागरूक करें"




हमीरपुर। नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से जल संरक्षण अभियान-lll के तहत जिले के विकास खण्ड भोरंज के गवर्नमेंट आईटीआई भोरंज में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर की जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर ने की। 


कार्यक्रम में गवर्नमेंट आईटीआई भोरंज के प्रिंसिपल राजेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में आईटीआई भोरंज के इंस्ट्रॅक्टर मनेस्वर् सिंह, जोगिंदर सिंह,संजीव,सीमा लखनपाल,सरोज मुख्य रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम जिला युवा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया। 


जिला युवा अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य थीम कैच द रेन है और सभी युवाओं को जल संरक्षण अभियान-lll की शपथ दिलाई और युवाओं को कैच द रेन के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण अभियान-lll के तहत महिलाओं को जल संरक्षण एवम् वर्षा जल संग्रहण के बारे में जानकारी दी गई, ताकि वह अपने आसपास के लोगों को भी जल संरक्षण के बारे में जागरूक कर सकें। 


जिला युवा अधिकारी ने युवाओं से आसपास के जल स्रोतों का सही रख रखाव करने का आह्वान किया। पृथ्वी पर 4% जल ही पीने के योग्य है। भविष्य में जल संकट की समस्या को देखते हुए जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नेशनल वॉटर मिशन के तहत जल शक्ति अभियान संचालित किए जा रहे हैं। वर्ष 2023 में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जिले में मई माह तक अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 


आईटीआई भोरंज के इंस्ट्रॅक्टर मनेस्वर् सिंह ने युवाओं को वर्षा जल संचयन और जल चक्र के बारे में जागरूक किया। साथ ही बताया कि तालाब या झील के अलावा जमीन के नीचे बनाए गए टैंक के जरिए भी वर्षा जल का संचयन किया जा सकता है। इस पानी का उपयोग, बागवानी और सिंचाई के लिए तो आसानी से किया ही जा सकता है। भूजल का स्तर बनाए रखने में भी वाटर हार्वेस्टिंग काफी मददगार होता है।




#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #News #HimachalNews #HindiNews #Hindikhabar #NewsChaupal #samachar #Rajasthannews #cmhimachalpradesh #cmrajasthan #cmmadhyapradesh #MadhyaPradeshNews #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #greenbudget #localnews #politicalnews #newsgoogle #googlenews #waterconservation

Comments