विश्व क्षय रोग दिवस पर कल निकाली जाएगी जागरूकता रैली




मंडी। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग मंडी द्वारा 24 मार्च को एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डाॅ नरेन्द्र भारद्वाज ने इस वर्ष विश्व क्षय रोग की थीम ‘यस, वी कैन एंड टीबी रखा गया है। रैली प्रातः 11  बजे क्षेत्रीय अस्पताल मंडी से आरंभ होगी तथा मंडी शहर का भ्रमण कर लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करेगी । रैली में मंडी शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे ।




#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #News #HimachalNews #HindiNews #Hindikhabar #NewsChaupal #samachar #Rajasthannews #cmhimachalpradesh #cmrajasthan #cmmadhyapradesh #MadhyaPradeshNews #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #greenbudget #localnews #politicalnews #newsgoogle #googlenews #tb 

Comments