मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आयोग को प्राप्त हुए करीब एक लाख अग्रिम आवेदन पत्र
जयपुर। एक अप्रैल 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले आवेदकों के नाम स्वतः मतदाता सूची में जुड़ जाएंगे। इस संबंध में लगभग एक लाख अग्रिम आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों (जिला कलेक्टर) को प्राप्त अग्रिम आवेदनों के निस्तारण के निर्देश जारी किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अहर्ता तिथियों में बदलाव करते हुए एक जनवरी के स्थान पर वर्ष में 4 बार एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को अहर्ता तिथियां घोषित की थीं। इन तिथियों पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कुल 4.16 लाख अग्रिम आवेदन प्राप्त हुए थे।
गुप्ता ने बताया कि अहर्ता तिथि एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं से प्राप्त अग्रिम आवेदन पत्रों का निस्तारण संबंधित तिमाही 20 अप्रैल, 20 जुलाई एवं 20 अक्टूबर तक संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा। एक जुलाई एवं एक अक्टूबर अहर्ता तिथियों में प्रत्येक तिमाही के लिए डेढ़ लाख से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस संदर्भ में इन अहर्ता तिथियों को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए पात्र होने वाले आवेदकों से अग्रिम रूप से नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 में आवेदन करने की सुविधा दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा एवं आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए पात्र आवेदकों के आवेदनों का निस्तारण एवं मतदाता सूची को निर्धारित समय सीमा में अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।
#topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #News #HimachalNews #HindiNews #Hindikhabar #NewsChaupal #samachar #Rajasthannews #cmhimachalpradesh #cmrajasthan #cmmadhyapradesh #MadhyaPradeshNews #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #greenbudget #localnews #politicalnews #newsgoogle #googlenews #voterlist

Comments
Post a Comment