अपने बचाव में जुटी खुशबू सुंदर!
भारतीय जनता पार्टी की नेता खुशबू सुंदर (पहले कांग्रेस में थी) का शनिवार को वर्ष 2018 में पोस्ट किया गया एक पुराना ट्वीट सामने आ गया है जिसमें उन्होंने "मोदी" उपनाम को भ्रष्टाचार से जोड़ा था। ऐसे में अब खुशबू सुंदर अपने बचाव में जुट गई हैं।
खुशबू सुंदर ने उक्त ट्वीट में ललित मोदी और नीरव मोदी – भगोड़े व्यवसायियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। "मोदी का मतलब भ्रष्टाचार है।" "आइए मोदी का अर्थ भ्रष्टाचार में बदल दें... बेहतर है।" उन्होंने कहा था, "सभी चोर, चाहे वह नीरव मोदी हों, ललित मोदी हो या नरेंद्र मोदी हो, उनके नाम में मोदी क्यों हैं?"
दरअसल, उनकी यह टिप्पणी वर्ष 2019 में कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी द्वारा कथित रूप से की गई टिप्पणियों के समान थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हाल ही में हुई कार्रवाई के बाद भारतीय जनता पार्टी की नेता खुशबू सुंदर ने अपने बचाव में शनिवार को PTI-Bhasha से कहा, उन्होंने यह टिप्पणी तब की थी जब वह कांग्रेस में थीं। "मैं केवल नेता का अनुसरण कर रही थी और तब पार्टी की भाषा बोल रही थी।"
#RahulGandhi #CongressleaderRahul #indianpolitics #khushsundar #BJPLeader #bjp #BJP4IND #Twitter #Modi #topnorthnews #tnnlive #tnnhimachal #News #HimachalNews #HindiNews #Hindikhabar #NewsChaupal #samachar #Rajasthannews #cmhimachalpradesh #cmrajasthan #cmmadhyapradesh #MadhyaPradeshNews #cmsukhvindersinghsukkhu #himachalpradesh #cmsukkhu #governorshivpratapshukla #greenbudget #localnews #politicalnews #newsgoogle

Comments
Post a Comment