शिमला। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के वार्ड नम्बर 4 अनाडेल में स्थानीय लोगों द्वारा Corona Warriors सम्मान समारोह के तहत पुलिस व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कोरोना संक्रमण के दौरान चिकित्सक, नर्स, पेरा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों, जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग के साथ-साथ विभिन्न अन्य संस्थाओं द्वारा सहयोग प्रदान कर आमजन को इससे लड़ने के लिए सबल प्रदान किया है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष, ITI के अध्यक्ष व इस वार्ड से संबंधित प्रदीप कश्यप ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कोरोना संकटकाल में Lockdown के दौरान वार्ड नम्बर 4 तथा इसके साथ लगते वार्डों में तैनात पुलिस कर्मियों तथा सैहब सोसायटी के 120 कर्मचारियों को राशन, सैनेटाइजर, मास्क वितरित कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत, राजकुमार ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक किन्द्रु राम, किशोरी लाल, ओम प्रकाश गुप्ता, कैलाश शर्मा, कुंदन लाल शर्मा, वार्ड के अन्य सदस्य लेखराज शर्मा, पवन कुमार शर्मा, भोला राम, राकेश ठाकुर, मुनीश भारद्वाज भी उपस्थित थे।









Comments
Post a Comment