जमानाबाद के Covid पॉजिटिव नागरिक का सेंपल Negative, जिला में 81 सेंपल की रिपोर्ट भी Negative



धर्मशाला। कांगड़ा (Kangra) जिला के जमानाबाद के Covid पॉजिटिव Baijnath से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कांगड़ा जिला में अब कोविड-19 के पॉजिटिव मामले 14 रह गए हैं। इसके साथ रविवार को कोरोना संदिग्ध नागरिकों के 81 सेंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इसमें CSIR लैब में 62 सेंपल और राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में 19 सेंपल नेगेटिव आए हैं।


DC राकेश प्रजापति ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों के बारे में प्रशासन को सूचना अवश्य दें ताकि परिवार एवं समाज को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके।


खांसी और बुखार के लक्षण होने पर करवाएं जांच
DC प्रजापति ने कहा कि जिला में किसी भी नागरिक को खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण हों तो वे अस्पतालों में स्थापित फ्लू सेंटर्स पर जांच अवश्य करवाएं। कांगड़ा जिला में 20 स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड-19 के तहत नमूना संग्रहण केंद्र स्थापित किए गए हैं और कोविड-19 के लक्षण दिखने पर तत्काल नागरिकों के सेंपल एकत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि Covid-19 की अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है इसलिए आम नागरिकों को सामाजिक दूरी और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इस के लिए हेल्पलाइन नंबर भी समय समय पर जारी किए गए हैं।


Institutional Quarantine में 5 हजार नागरिकों को रखने कीव्यवस्था

DC राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में Institutional Quarantine सेंटर के लिए विभिन्न जगहों पर पांच हजार के करीब नागरिकों को रखने के लिए व्यवस्था की जा चुकी है तथा बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को इन संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों में रखा जाएगा इसके साथ बच्चों, बुर्जगों तथा गर्भवती महिलाओं को होम क्वारंटीन में पूरी निगरानी में रखा जाएगा।

Comments