ऊना। हरोली में एक नया कोरोना का केस सामने आने के बाद हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत हरोली के वार्ड नंबर 9 को ऐहतियातन सील कर दिया गया है। DC संदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतू अब आगामी आदेशों तक हरोली पंचायत के वार्ड नंबर 9 में पूर्ण कर्फ्यू रहेगा और कोई ढील नहीं दी जाएगी। हरोली के वार्ड नंबर 9 में अब राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर सप्लाई की जाएगी। पंचायत के वार्ड नंबर 1, 2, 3 व 7 को बफर जोन घोषित किया गया है।
DC ने कहा कि आज पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि बाहरी राज्यों के रेड जोन से प्रदेश में आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटीन में रखने के 5-6 वें दिन के उपरांत कोविड-19 की जांच के लिए उनके सैंपल लिए जाएंगे।
DC ने कहा कि सैंपलिंग के बाद जिन लोगों के टेस्ट नेगेटिव आएंगे, उन्हें ही होम क्वारंटीन के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्तियों को शेष दिनों के लिए होम क्वारंटीन में रहकर 14 दिनों की अवधि को पूरा करना होगा।
जम्मन कवाली गांव हॉटस्पॉट क्षेत्र की सूची से बाहर
अंब उपमंडल की ग्राम पंचायत राजपुर जसवां के गांव जम्मन कवाली को जिला ऊना के कोरोना Hotspot क्षेत्र से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। DC संदीप कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को कोरोना संक्रमित रोगी का पता चलने के उपरांत इस गांव को हॉटस्पॉट क्षेत्र में शामिल किया गया था। इसके बाद कोविड-19 संक्रमित रोगियों के संपर्क में आए सभी लोगों की निगरानी व टेस्ट किए गए और 28 दिन तक इस इलाके में कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है।
DC ने कहा कि इस गांव को 16 मई से हॉस्पॉट क्षेत्र से बाहर करने की अनुशंसा की गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत गांव निगरानी में ही रहेगा। साथ ही ग्रामीणों को सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को बार-बार धोना, मास्क लगाना इत्यादि हिदायतों की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करनी होगी। जम्मन कवाली गांव में भी अब प्रात: 8 से दोपहर 3 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

Stay home
ReplyDelete