शिमला। CM जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई आत्मनिर्भर भारत अभियान के पांचवें चरण की घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रदेश के लोगों को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध करवाने में बेहतर भूमिका निभाएगा। वहीँ इससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य क्षेत्र की अधोसंरचना सुदृढ़ करने में भी सहायता मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण प्रयोगशाला नेटवर्क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
CM जयराम ठाकुर ने देश में ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से डिजिटल शिक्षा के लिए प्रधानमंत्री ई-विद्या कार्यक्रम आरम्भ करने की भी सराहना। की उन्होंने कहा कि ‘‘एक राष्ट्र एक डिजिटल प्लेटमफॉर्म’’ के स्थापना की जाएगी और समर्पित टीवी चैनल्स के माध्यम से ई-लर्निंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इससे छात्रों को घर से ही शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी और भविष्य में Lockdown के कारण उनकी पढ़ाई में कोई भी बाधा नहीं आएगी। विशेष ई-प्लेटफाॅर्म के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

Comments
Post a Comment