ऊना। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा के तहत 40 हजार करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट के एलान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
ग्रामीण विकास मंत्री कंवर ने कहा कि इससे पहले मनेरगा का बजट 60 हजार करोड़ रुपए था जिसमें 40 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी से मनरेगा का कुल बजट अब 1 लाख करोड़ रुपए हो गया है। सरकार के इस कदम का फायदा सीधे मजदूर वर्ग को मिलेगा। सरकार के इस एलान से Corona महामारी के कारण घर लौट रहे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी साथ ही उच्च उत्पादकता के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
मंत्री कंवर ने बताया कि अभी हाल ही में मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी भी 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए की गई है। इससे मनरेगा के तहत आने वाले 5 करोड़ लोगों का इसका लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में CM जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व से हिमाचलवासियों को काफी लाभ मिल रहा है।

Comments
Post a Comment