कुल्लू। बिजली लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 18 मई को दियार, रूआड़ू, जरड़, बगीचा, त्रैहण, छोटा भुईंन और आस-पास के गांवों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल भुंतर के सहायक अधिशाषी अभियंता आयुष मिन्हास ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Comments
Post a Comment