सरवीण चौधरी ने कहा , किसानों के लिए लाभकारी होगा 1.63 लाख करोड़ रुपए का पैकेज



धर्मशाला। केन्द्र सरकार के कृषि क्षेत्र के 1.63 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज को शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी ने किसानों के लिए लाभकारी बताया है। उन्होंने फसलोत्तर प्रबंधन तथा खाद्य विधायन, प्राथमिक कृषि समितियों के लिए बेहतर कृषि अधोसंरचना इत्यादि के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस फैसले से देश के किसानों को मूल्य संवर्द्वन का लाभ मिलेगा। 


मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट की इसी चुनौती को अपनी सूझ-बूझ और दूरदर्शिता से अवसर में बदलने का सफल प्रयास किया है। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में स्थानीय सूक्ष्म उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपए के फंड की स्थापना का भी स्वागत करते हुए कहा कि इससे लगभग 2 लाख इकाईयां लाभान्वित होंगी।

मंत्री सरवीण चौधरी ने कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी से बचने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन अत्यावश्यक है। सामाजिक दूरी बनाए रखने में ही हम सबकी भलाई है। गरीब तथा निर्धन लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाने के लिए भी प्रदेश सरकार ने सराहनीय पहल की है।

Comments