कल रात 11.50 पर Puna से Una पहुंचेगी विशेष Train



ऊना। रविवार रात 2 ट्रेनें ऊना पहुंचने के उपरांत सोमवार रात्रि 11.50 बजे एक और ट्रेन महाराष्ट्र के पुणे से ऊना पहुंचेगी।

DC ऊना संदीप कुमार ने कहा कि Puna से रेलगाड़ी सोमवार रात 11.50 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और यह गाड़ी रविवार शाम 5 बजे पुणे से रवाना हो गई है। इसके अलावा एक अन्य ट्रेन Chennai से भी हिमाचल प्रदेश के यात्रियों को लेकर चल पड़ी है। इस ट्रेन में सवार सभी हिमाचल प्रदेश के निवासियों को पठानकोट रेलवे स्टेशन पर उतारा जाएगा। इस रेलगाड़ी में 263 हिमाचली (Himachali) चेन्नई से सवार हुए हैं।

Comments